菜单

घर

मंगलवार, 17 जुलाई 2018

Hindi Christian Song | ईश्वर का प्रेम मानव के लिए कितना महत्त्वपूर्ण है | The Meticulous Love of God

परमेश्वर का प्रेम, परमेश्वर को जानना, मसीही गीत,

Hindi Christian Song | ईश्वर का प्रेम मानव के लिए कितना महत्त्वपूर्ण है | The Meticulous Love of God


  • I
  • ये छवि है बाइबिल में बयानी, आदम को आज्ञा प्रभु की,
  • जो है करुण-और-रूमानी,
  • जबकि इस तस्वीर में है, केवल प्रभु और इंसान,
  • दोनों में है जो रिश्ता वो, है इतना करीब कि,
  • हमको होता है अचरज, हम ताज्जुब और हैरान।
  • II
  • प्रभु के प्रेम का प्लावन, मानव के लिए बिन-बंधन,
  • प्रभु-प्रेम उसके चारों ओर,
  • मानव पावन और निर्दोष,
  • उसे बंधन में, बिन बांधे ही,
  • रखे प्रभु आनंद विभोर।
  • ईश्वर ही उसका पालक है, और वह है छत्रछाया में उनकी,
  • उसके सारे कर्म और उसकी वाणी,
  • ईश्वर से हैँ जुड़े, होंगे ना जुदा।
  • III
  • पहले ही पलछिन से, परमपिता ने सरजा, हम मानव को,
  • उन्हें प्रभु ने रखा संभाल,
  • कैसा वो शरण, है कैसा साथ?
  • है रक्षा का भार उन्हीं पर, और देखना इंसानों को
  • करते हैं उम्मीद कि मानव, माने बस उनकी आज्ञा को
  • यह थी आशा प्रभु की, थी हम इंसानों से।
  • IV
  • यह आशा लेकर,
  • परमपिता ने फरमाया:
  • "हर पेड़ के इस उपवन के, तुम फल खा लेना,
  • पर नेकी-बदी के ज्ञान के, वृक्ष से, वृक्ष से,
  • फल मत खाना कभी,
  • अगर कभी जो खाया तो, खो दोगे तुम प्राण तुम्हारे।"
  • सरल ये बातें, प्रभु के इच्छा की,
  • दिखलाती हैं, कि मानव का ध्यान, उनके दिल में था पहले ही।
  • V
  • इन बातों में तमाम,
  • प्रभु की मर्ज़ी है,
  • क्या उनके दिल में है प्यार?
  • क्या नहीं है लगाव और दुलार?
  • प्यार और दुलार प्रभु का ऐसा है, जिसे समझे और महसूस
  • करे यदि, आप में विवेक हैं और मानवता भी,
  • तुम्हें लगेगा सुखकर, स्नेह-पोषित और
  • महसूस तुम करोगे खुद को आनंद और धन्य।
  • VI
  • जब तुम्हें हो ये महसूस,
  • कैसे करोगे तुम इश्वर से बर्ताव?
  • क्या लगोगे गले?
  • क्या श्रद्धामय प्रेम, क्या श्रद्धामय प्रेम नहीं जागेगा दिल में?
  • क्या खिंचेगा दिल उसकी जानिब?
  • इससे हम पाते है कितना ज़रूरी, प्रभु का स्नेह है
  • पर इससे भी ज्यादा है ये ज़रूरी
  • कि इंसाँ महसूस करे, समझे प्रभु का प्यार।
  • "वचन देह में प्रकट होता है से आगे जारी" से
  • अनुशंसित:परमेश्वर स्वयं के लिए इंसान की सच्ची आस्था और प्रेम पाने की करता है आशा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ईसाई गीत | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र

ईसाई गीत  | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की मानव जाति, न होगी ...