菜单

घर

शनिवार, 14 जुलाई 2018

कैसे परमेश्वर करते हैं सब पर राज

मसीही गीत, परमेश्वर को महिमा, परमेश्वर को जानना

कैसे परमेश्वर करते हैं सब पर राज

  • I
  • जिस पल तुम आये दुनिया पर, रोते हुए,
  • उस पल से ही तुम कर्त्तव्य सारा, निभाते गए,
  • मानते हुए परमेश्वर के हर विधान, और योजना,
  • तुम समझ लिए, हर काम अपना, और किया शुरू इस जीवन का सफर...
  • II
  • जो भी हो तेरा कल, या हो सफर आगे का,
  • कोई नहीं बच सकता है, स्वर्ग के आयोजन से,
  • किस्मत किसी के बस में है तो नहीं,
  • क्योंकि वो ही है, जो राजा सभी का, कर सकते हैं ऐसा काम...
  • III
  • जब से मानव आया, संसार में,
  • परमेश्वर अपना हर एक काम करते गए,
  • करते हुए सदा ही हर प्रबंध, संसार का,
  • सभी की गति और बदलाव का करते गए सदा ही संचालन।
  • IV
  • सभी चीज़ों की तरह मानव भी, शांति से और अनजाने में,
  • मधुर पोषण, ओस और बरसात पाता है परमेश्वर से,
  • सभी की तरह, अनजाने में ही,
  • मानव भी परमेश्वर के आयोजन में है जीता।
  • V
  • हर मानव का दिल, और आत्मा,
  • है तो बस प्रभु के हाथों में,
  • उसका पूरा जीवन प्रभु देखते हैं ध्यान से,
  • तुम चाहे मानो या फिर ना मानो,
  • ऐसा ही होता है संसार में;
  • हर वस्तुएँ, जीवित या मृत,
  • बदल जाएंगी, और हो जाएंगी फिर से नयी, और खो जाएंगी,
  • परमेश्वर की इच्छानुसार,
  • ऐसे ही परमेश्वर करते हैं सभी पर राज।
  • Source From:सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया-परमेश्वर के वचन के भजन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ईसाई गीत | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र

ईसाई गीत  | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की मानव जाति, न होगी ...