New Hindi Christian Song 2018 | क्या तुम्हें पता है स्रोत अंनत जीवन का?
New Hindi Christian Song 2018 | क्या तुम्हें पता है स्रोत अंनत जीवन का?
क्या तुम्हें पता है स्रोत अंनत जीवन का?
कोई भी जीवित चीज़ मुक्त हो नहीं सकती परमेश्वर के शासन और अधिकार से।
परमेश्वर है इंसानी जीवन का स्रोत, स्वर्ग और धरती चलते उसकी शक्ति से।
झुकाना होता है खुद को उसके प्रभुत्व, नियंत्रण और हुक्म के सामने!
चाहे तुम कोई भी हो, हर किसी को माननी होती है प्रभु की बात,
हो सकता है तुम हो उत्सुक पाने को जीवन और सत्य,
अगर चाहिए तुम्हें अनंत जीवन, ढूंढो उसका स्रोत और परमेश्वर है कहाँ।
ढूंढने को वो परमेश्वर जिस पर कर सको विश्वास अनंत जीवन पाने के लिए।
परमेश्वर है वो जीवन जो बदलता नहीं, बस उसके पास है जीने की राह।
वही है मुख्य बिंदु हर दिल का, और वो जीता, साँस लेता है इंसान के बीच।
क्योंकि परमेश्वर है जीने की राह, वो ही है अनंत जीवन की राह।
अंतिम दिनों में परमेश्वर का कार्य है नया। ब्रह्मांड का राजा वही है।
तब ही वो ला सकता है नया जीवन
अपना प्रबंधन कार्य करने को पूरा परमेश्वर देता है ब्रह्मांड को आज्ञा।
और ले जा सकता है इंसान को जीवन की राह की ओर।
इंसान के बीच रहने आता है परमेश्वर,
स्वर्ग और इंसान के दिल में ही नहीं, परमेश्वर जीता है इस दुनिया में।
ताकि इंसान पा सके जीवन और रह सके जीवित।
परमेश्वर है अनंत जीवन की राह, वो ही है अनंत जीवन की राह।
इस सत्य से इंकार नहीं ले जा पाएगा तुम्हें सत्य या जीवन की ओर।
परमेश्वर चलाता है ब्रह्मांड को, जीने की है सिर्फ़ वही एक राह।
परमेश्वर है अनंत जीवन की राह, वो ही है अनंत जीवन की राह।
परमेश्वर चलाता है ब्रह्मांड को, जीने की है सिर्फ़ वही एक राह।
"वचन देह में प्रकट होता है" से
अनुशंसित:Hindi Christian Song | "परमेश्वर का धार्मिक स्वभाव है अनूठा" | How to Know God?
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।
इस वीडियो की अंतर्वस्तु का अनुवाद पूरी तरह से पेशेवर अनुवादकों द्वारा किया गया है। हालाँकि, भाषा-संबंधी विभिन्नताओं इत्यादि के कारण, कुछ त्रुटियों का होना अपरिहार्य है। यदि आपको ऐसी कोई त्रुटियाँ मिलती हैं, तो कृपया मूल चीनी संस्करण का संदर्भ लें, और हमें बताने के लिए संपर्क करने में संकोच न करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें