菜单

घर

गुरुवार, 1 मार्च 2018

हम क्यों जीवित हैं? और हमें करना क्यों पडता है?

तस्वीरें,हर चीज़ पर जिसका प्रभुत्व है,परमेश्वर
चमकती पूर्वी बिजली,सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया -सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की भजन मंडली

हम क्यों जीवित हैं? और हमें करना क्यों पडता है?


परमेश्वर कहते हैं: “इन सबके मध्य और स्वर्ग में केवल एक ही शाश्वत सत्ता है जो सभी पर अपनी सम्प्रभुता रखती है।”

परमेश्वर कहते हैं: “जो लोग मर जाते हैं वे जीवितों की कहानियों को अपने साथ ले जाते हैं और जो जीवित हैं वे मरे हुओं के वही त्रासदीपूर्ण इतिहास को दोहराते रहते हैं। मानवजाति बेबसी में स्वयं से पूछती हैः हम क्यों जीवित हैं? और हमें करना क्यों पडता है? यह संसार किसके आदेश पर चलता है? मानवजाति को किसने रचा है? क्या वास्तव में मानवजाति प्रकृति के द्वारा ही रची गई है? क्या मानवजाति वास्तव में स्वयं के भाग्य के नियंत्रण में है?”


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ईसाई गीत | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र

ईसाई गीत  | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की मानव जाति, न होगी ...