菜单

घर

रविवार, 4 मार्च 2018

क्या मानवजाति वास्तव में स्वयं के भाग्य के नियंत्रण में है?

क्या मानवजाति वास्तव में स्वयं के भाग्य के नियंत्रण में है?

जब आपदाएं अनपेक्षित रूप से आती हैं, तो हमारा सारा ज्ञान, कौशल और योग्यता धरी की धरी रह जाती है ... बस हम विवशता, अनिश्चितता, सदमे और भय की स्थिति में होते हैं, हमें जीवन की क्षणभंगुरता का बोध होता है... बस अपने आपसे यहप्रश्न करते हैं: हमारे भाग्य का नियंता कौन है? हमारा उद्धार किसके हाथ में है?  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ईसाई गीत | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र

ईसाई गीत  | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की मानव जाति, न होगी ...