菜单

घर

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

"स्वर्गिक राज्य का मेरा स्वप्न" स्वर्ग के राज्य में प्रवेश पाने के लिए कैसे प्रयास करें? (2)

"स्वर्गिक राज्य का मेरा स्वप्न" स्वर्ग के राज्य में प्रवेश पाने के लिए कैसे प्रयास करें? (2)


प्रभु के अधिकांश विश्वासी यह समझते हैं कि जब तक हम प्रभु के वचनों का अनुसरण, विनय और धैर्य का पालन, और पौलुस के उदाहरण पर चल कर प्रभु के लिए त्याग, व्यय और परिश्रम करते हैं, हम परमेश्वर की इच्‍छा को संतुष्‍ट करेंगे। और प्रभु के लौटने पर हम स्वर्ग के राज्य में लाये जायेंगे। परंतु, क्या हमने कभी यह विचार किया है कि ऐसी खोज क्‍या सचमुच प्रभु से प्रशंसा और स्वर्ग के राज्य में प्रवेश दिला सकेगी? यदि नहीं, तो प्रभु से प्रशंसा पाने और स्वर्ग के राज्य में लाये जाने के लिए हम कैसे प्रयास करें?



चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ईसाई गीत | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र

ईसाई गीत  | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की मानव जाति, न होगी ...