菜单

घर

गुरुवार, 4 जनवरी 2018

सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र

सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र

उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की मानव जाति, न होगी अधीन शैतान के अब, होगा उनका उद्धार और होंगे वे शुद्ध। ये मानव जाति, गुज़र चुकी है दंड से, ये मानव जाति, की जा चुकी है पवित्र। ये अलग हैं उस प्राचीन वंश से, आदम हव्वा के प्राचीन वंश से, ये अलग हैं उस प्राचीन वंश से, आदम हव्वा के प्राचीन वंश से, इतने अलग कि मानो है एक, बिल्कुल नई जाति। ये होंगे उनमें से जिन्हें किया है शैतान ने भ्रष्ट, अटल होंगे परमेश्वर के अंतिम निर्णय में, ये है वो अंतिम समूह, जो हैं परमेश्वर के संग, कर सकता है प्रवेश अंतिम विश्राम में। अंतिम दिनों के दंड में, शुद्धिकरण की क्रिया में, जो रहेगा अटल और अचल, वो होंगे प्रवेश अंतिम विश्राम में। ये मानव जाति, गुज़र चुकी है दंड से, ये मानव जाति, की जा चुकी है पवित्र। शुद्धिकरण की यही अंतिम क्रिया है, जिसके ज़रिए विश्राम में प्रवेश करते लोग, हो जाएंगे आज़ाद शैतान की शक्ति से, और परमेश्वर करेगा उनको प्राप्त। वो करेंगे प्रवेश अंतिम विश्राम में। वो करेंगे प्रवेश अंतिम विश्राम में, हो जाएंगे आज़ाद शैतान की शक्ति से, वो प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में। वो करेंगे प्रवेश अंतिम विश्राम में। "वचन देह में प्रकट होता है" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ईसाई गीत | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र

ईसाई गीत  | सिर्फ़ वही प्रवेश करेंगे अंतिम विश्राम में जो हो चुके हैं पवित्र उतरी है आदम हव्वा से, लेकिन भविष्य की मानव जाति, न होगी ...